आगरालीक्स…आगरा के आंबेडकर विवि के कुलपति अशोक मित्तल कोरोना संक्रमित. 19 मार्च को लगी थी वैक्सीन की पहली डोज. बेटा भी पॉजिटिव. 5 अप्रैल को है दीक्षांत समारोह.
तबियत खराब होने पर कराई थी जांच
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अशोक मित्तल रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बताया जाता है कि पिछले दिनों उनकी तबियत खराब हो गई थी. ऐसे में उन्होंने अपनी जांच कराई थी, इसमें वह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कुलपति प्रो. मित्तल होम आइसोलेट हैं. कुलपति के अलावा उनका 29 वर्षीय बेटा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. वह भी होम आइसोलेट है.
19 मार्च को लगवाई वैक्सीन
कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने हाल ही में 19 मार्च को कोरोना वैक्सीन भी लगवाई थी. कुलपति ने एसएन में कोरोना की पहली डोज ली है. उन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज भी लेनी थी लेकिन इससे पहले ही वो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
दीक्षांत समारोह पर संकट
डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह इस बार 5 अप्रैल को आयोजित हो रहा है. ऐसे में कुलपति प्रो. मित्तल के कोरोना पॉजिटिव होने पर इस पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कुलपति का कहना है कि दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए वो पहले राजभवन में बातचीत करेंगे. अगर वहां से अनुमति होगी तो दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा.
रविवार को यहां—यहां से मिले कोरोना संक्रमित
आगरा में रविवार को शहर के कई स्थानों से संक्रमित मिले हैं. इनमें आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 10, बसई खुर्द ताजगंज, पोइया के पास बसेरा, दयाल अपार्टमेंट एलोरा एन्क्लेव दयालबाग, खंदारी कैंपस, मंटोला, कोटली बगीची देवरी रोड, पुरानी विजय नगर कॉलोनी, सदर आगरा कैंट, शिवाजी नगर शाहगंज, सुभाष नगर, सूर्या एन्क्लेव नियर खेलगांव, विनय नगर बोदला, अछनेरा, बाह, किरावली से कोरोना संक्रमित मिले हैं. हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा इन सभी के संपर्क में आने वालों को भी ट्रैस किया जा रहा है.
आगरा में अब ये है स्थिति
एक्टिव केस 108
टोटल पॉजिटिव 10677
टोटल डिस्चार्ज 10393
अब तक मौत 176
टोटल सैंपल 620388
रिकवरी प्रतिशत 97.34 प्रतिशत