Alia Kashyap’s wedding made headlines, she tied the knot with
Agra Unlock : Market open from 28th June in Agra #agranews
आगरालीक्स…(Agra News 27th June) आगरा में 24 घंटे बाद बाजार खुल जाएंगे, लेकिन डेल्टा प्लस वेरिएंट के खतरे को देखते हुए सख्ती रहेगी।
एक जून से आगरा अनलॉक हो गया है लेकिन अभी दो दिन की साप्ताहिक बंदी जा रही हैं। आगरा में शुक्रवार रात को बाजार बंद हो गए थे, शनिवार को भी बाजार बंद रहे और आज रविवार को भी प्रमुख बाजार बंद हैं।
सोमवार से बाजारों में रौनक, बढने लगे खरीदार
28 जून को सोमवार सुबह सात बजे से बाजार खुल जाएंगे, रात नौ बजे तक बाजार खुलेंगे। अब बाजारों में रौनक लौटने लगी है, खरीदार भी बढ रहे हैं। सोमवार से शुक्रवार तक बाजार खुलेंगे। अभी साप्ताहिक बंदी को लेकर नए आदेश जारी नहीं हुए हैं।
बाजारों में सतर्कता, मास्क लगाने पर जोर
डेल्टा प्लस वेरिएंट का खतरा बढता जा रहा है। आगरा में कोरोना संक्रमण न फैले, इसके लिए सतर्कता बढाई जा रही है। लोगों से अपील की जा रही है कि मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे, जिससे संक्रमण न फैल सके।
जिम से लेकर स्वीमिंग पूल और सिनेमा घर हैं बंद
आगरा में अभी पाबंदी जारी है, सिनेमा घर बंद चल रहे हैं। जिम और स्वीमिंग पूल नहीं खोले गए हैं। संक्रमण से बचाव के लिए रेस्टोरेंट और मॉल भी 50 फीसद क्षमता के साथ ही खोले जा रहे हैं।