Sunday , 13 April 2025
Home टॉप न्यूज़ Agra unlock. Multiplex & Cinema hall open from 5th July in Agra…see guidelines#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra unlock. Multiplex & Cinema hall open from 5th July in Agra…see guidelines#agranews

आगरालीक्स…(4 July 2021 Agra News) आगरा में कल से खुलेंगे सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स. पहले दिन इतने शो चलेंगे और ये फिल्में लगेंगी…ये होंगी गाइडलाइंस

  • अभी तीन शो ही संचालित होंगे सिनेमाघरों में, नाइट शो नहीं चलेगा
  • सोमवार से शुक्रवार तक ही खुलेंगे सिनेमाघर, शनिवार—रविवार रहेंगे बंद

गाइडलाइंस का होगा पालन
कोरोना की दूसरी लहर के कारण पिछले तीन महीने से बंद आगरा के सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स कल से दर्शकों के लिए खुल रहे हैं. इसको लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं. इस गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में कन्टेनमेंट जोन के बाहर सिंगिल स्क्रीन सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स अपनी निर्धारित दर्शक क्षमता के अधिकतम 50 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश दे सकेंगे. इसके अलावा एंट्री के समय मास्क की अनिवार्यता रहीेगी. सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा जाएगा.

डेढ़ साल से चौपट है कारोबार
पिछले डेढ़ साल से कोरोना महामारी के कारण सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स दर्शकों की दीवानगी से महरूम हैं. पिछले साल मार्च से ही इन्हे बंद कर दिया गया था. हालांकि बीते साल 15 अक्टूबर को कोरोना महामारी का असर कम होने के कारण इन्हें फिर से चालू करने की अनुमति दे दी गई थी लेकिन अप्रैल में आई कोरोना की दूसरी लहर के कारण एक बार फिर से सिनेमाहॉल् और मल्टीप्लेक्स बंद कर दिए गए. आगरा के सिनेमा एसोसिएशन के अध्यक्ष और राजीव सिनेमा के सुबोध गर्ग का कहना है कि डेढ़ साल से करोड़ों का नुकसान हो चुका है. कल से फिर से सिनेमाघर कोविड गाइडलाइंस का पालन करने के साथ खोले जाएंगे लेकिन उम्मीद है कि अगले महीने से दर्शकों की दीवानगी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में आएगी.

आगरा में इतने हैं सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स
आगरा सिनेमाघर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध गर्ग के अनुसार आगरा में इस समय 11 से 12 सिनेमाघर संचालित हैं और 3 से 4 मल्टीप्लेक्स हैं. इनका कहना है कि अभी फिलहाल दर्शकों का रिस्पोंस देखने के लिए सिनेमाघरों में पुरानी फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने से सबकुछ ठीक ठाक रहा तो नई फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी.

3 शो चलेंगे
आगरा के सिनेमाघरों में फिलहाल 3 शो ही संचालित होंगे. ये शो दोपहर 12 से 3, फिर 3 से 6 और फिर शाम 6 से 9 बजे का ही शो संचालित होंगे. आगरा में अभी फिलहाल रात 9 बजे से कोरोना कफ्र्यू की पाबंदी है जिसके कारण नाइट शो फिलहाल आदेश के तहत बंद ही रहेंगे. इसके अलावा सिनेमाघर व मल्टीप्लेक्स सोमवार से शुक्रवार तक ही चलेंगे. अभी दो दिन की साप्ताहिक बंदी है जिसके कारण शनिवार और रविवार को सिनेमाघर बंद रहेंगे.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Rajput Karani Sena protest in Delhi on 9th May on Maharan Pratap Jayanti if SP MP Ramjilal Suman Rajsabha Membership not cancelled#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में राणा सांगा जयंती पर करणी सेना ने...

बिगलीक्स

Agra News : Data collection of Fever, Cough patient in Agra #Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में घर घर पहुंच रही टीम पूछ रहीं...

बिगलीक्स

Agra News : Boom in land rates after New Agra Center master plan released#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा का न्यू आगरा अर्बन सेंटर मेट्रो सिटी की...

बिगलीक्स

Agra News : Rapid Response team for diseases#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में भीषण गर्मी के लिए तैयार रहें,...

error: Content is protected !!