आगरालीक्स…(4 July 2021 Agra News) आगरा में कल से खुलेंगे सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स. पहले दिन इतने शो चलेंगे और ये फिल्में लगेंगी…ये होंगी गाइडलाइंस
- अभी तीन शो ही संचालित होंगे सिनेमाघरों में, नाइट शो नहीं चलेगा
- सोमवार से शुक्रवार तक ही खुलेंगे सिनेमाघर, शनिवार—रविवार रहेंगे बंद
गाइडलाइंस का होगा पालन
कोरोना की दूसरी लहर के कारण पिछले तीन महीने से बंद आगरा के सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स कल से दर्शकों के लिए खुल रहे हैं. इसको लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं. इस गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में कन्टेनमेंट जोन के बाहर सिंगिल स्क्रीन सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स अपनी निर्धारित दर्शक क्षमता के अधिकतम 50 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश दे सकेंगे. इसके अलावा एंट्री के समय मास्क की अनिवार्यता रहीेगी. सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा जाएगा.
डेढ़ साल से चौपट है कारोबार
पिछले डेढ़ साल से कोरोना महामारी के कारण सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स दर्शकों की दीवानगी से महरूम हैं. पिछले साल मार्च से ही इन्हे बंद कर दिया गया था. हालांकि बीते साल 15 अक्टूबर को कोरोना महामारी का असर कम होने के कारण इन्हें फिर से चालू करने की अनुमति दे दी गई थी लेकिन अप्रैल में आई कोरोना की दूसरी लहर के कारण एक बार फिर से सिनेमाहॉल् और मल्टीप्लेक्स बंद कर दिए गए. आगरा के सिनेमा एसोसिएशन के अध्यक्ष और राजीव सिनेमा के सुबोध गर्ग का कहना है कि डेढ़ साल से करोड़ों का नुकसान हो चुका है. कल से फिर से सिनेमाघर कोविड गाइडलाइंस का पालन करने के साथ खोले जाएंगे लेकिन उम्मीद है कि अगले महीने से दर्शकों की दीवानगी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में आएगी.
आगरा में इतने हैं सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स
आगरा सिनेमाघर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध गर्ग के अनुसार आगरा में इस समय 11 से 12 सिनेमाघर संचालित हैं और 3 से 4 मल्टीप्लेक्स हैं. इनका कहना है कि अभी फिलहाल दर्शकों का रिस्पोंस देखने के लिए सिनेमाघरों में पुरानी फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने से सबकुछ ठीक ठाक रहा तो नई फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी.
3 शो चलेंगे
आगरा के सिनेमाघरों में फिलहाल 3 शो ही संचालित होंगे. ये शो दोपहर 12 से 3, फिर 3 से 6 और फिर शाम 6 से 9 बजे का ही शो संचालित होंगे. आगरा में अभी फिलहाल रात 9 बजे से कोरोना कफ्र्यू की पाबंदी है जिसके कारण नाइट शो फिलहाल आदेश के तहत बंद ही रहेंगे. इसके अलावा सिनेमाघर व मल्टीप्लेक्स सोमवार से शुक्रवार तक ही चलेंगे. अभी दो दिन की साप्ताहिक बंदी है जिसके कारण शनिवार और रविवार को सिनेमाघर बंद रहेंगे.
- 4 July 2021 Agra News
- Agra Cinema hall
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra talkies
- Agra today news
- Agra unlock. Multiplex & Cinema hall open from 5th July in Agra...see guidelines#agranews
- Agra update news
- Cinema hall open in Agra
- Multiplex in Agra
- Multiplex open in Agra
- Talkies in Agra
- Unlock in Agra