आगरालीक्स …Agra News : आगरा में केरला एक्सप्रेस में 500 के नोटों की गड्डियां से भरा बैग मिला। बैग में एक मोबाइल भी मिला है लेकिन सिम नहीं है। वीडियो देखें। ( Agra Video News : Bag full of Rs 500 bundle found in Kerala Express in Agra#Agra )
आगरा में मंगलवार रात को केरला एक्सप्रेस आगरा कैंट पहुंची. कैंट स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने से पहले ही कोच बी—2 में यात्रियों ने एक सीट के नीचे काले रंग का लावारिस बैग रखे होने की सूचना जीआरपी और टीटीई को दी। जीआरपी स्क्वॉयड टीम और टीटीई कोच में पहुंचे. उन्होंने यात्रियों स पूछताछ की तो यात्रियों ने बताया कि एक सीट के नीचे काले रंग का बैग रखा हुआ है. इसे कोई लेने नहीं आया. जीआरपी स्क्वॉयड टीम के हेड कन्स्टेबल उमेश, कांस्टेबल श्यामवीर ने टीटीई टीके विश्वास के साथ मिलकर बैग को सीट के नीचे से निकाला.
बैग खोलते ही 500—500 के नोटों की गड्डी देख उड़े होश
जीआरपी स्क्वॉयड बैग को जीआरपी थाना आगरा कैंट ले आए. इसके बाद बैग को खोला गया. बैग के अंदर 500—500 के नोटों की गड्डियों को देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. बैग से एक के बाद एक नोटों की पांच गड्डी निकली. एक गड्डी में 500 के नोटों के दस बंडल थे. इस तरह एक बंडल में पांच लाख थे. एक के बाद एक पांचों गड्डियों को बाहर निकाला. इसके बाद बैग को खंगाला गया तो उसमें से कपड़े और एक मोबाइल मिला. लेकिन मोबाइल में सिम नहीं थी.
वीडियोग्राफी कराई गई, बैग लेने कोई नहीं आया
जीआरपी ने बैग खोलने पर उसकी वीडियोग्राफी भी कराई. वीडियो में जीआरपी कर्मियों के नोटों की गड्डियां निकालते हुए और उन्हें गिनते हुए दिखाई दे रहे हैं. बोगी में भी यात्रियों से पूछताछ की गई लेकिन वह बैग किसका था, इस बारे में कुछ नहीं पता चला. बैग किस स्टेशन से ट्रेन मेंरखा गया, कौन लेकर आ रहा था और कौन् छोड़कर चला गया. इन सवालों के जवाब जीआरपी तलाश रही है. फिलहाल बैग किसका है यह पता नहीं चला है.