आगरालीक्स ..Agra Video News : आगरा कोर्ट में कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन पर टिप्पणी करने पर के मामले में सुनवाई से पहले भाजपा सांसद कंगना रनोट ने माफी मांगी, वीडियो। ( Agra Video News : BJP MP Kangana Ranaut Apologise over Farmers Protest, Hearing in Agra Today)
भाजपा की हिमाचल की मंडी सीट से सांसद चुनी गईं एक्ट्रेस कंगना रनोट ने किसान आंदोलन को लेकर कई बयान दिया। किसान आंदोलन की खालिस्तानियों से तुलना करने के साथ ही कई बयान दिए थे। इसे लेकर राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आगरा के एडवोकेट रमाशंकर शर्मा ने आगरा के स्पेशल कोर्ट एमपी एलएलए में कंगना रनोट के खिलाफ राष्ट्रद्रोह और राष्ट्र अपमान का आरोप लगाते हुए 13 सितंबर को वाद दायर किया था। इसके लिए 25 सितंबर की तिथि सुनवाई के लिए नियत की गई थी।
कंगना रनोट ने किया टवीट मुझे खेद है
सांसद कंगना रनोट ने बुधवार को टवीट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि अब मैं भाजपा की सांसद हूं, मेरे बयान से जिसे भी ठेस पहुंची है उसके लिए मुझे खेद है।