Agra Video News : Businessman Cash Rs 3 Lakh stolen from Scooty from Petrol Pump #agra
आगरालीक्स …आगरा में पेट्रोल पंप से व्यापारी की स्कूटी से तीन लाख कैश से भरा बैग चोरी, सीसीटीवी में कैद। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
आगरा के खेरागढ़ निवासी सीता राम गोयल की मंडी में आढ़त है। बुधवार सुबह उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक से तीन लाख रुपये का कैश निकाला, कैश बैग में रखकर स्कूटी की डिग्गी में रख दिया। वे स्कूटी से आढ़त पर जा रहे थे। दीपशिखा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए रुके।
डिग्गी से बालक चोर ने निकाल लिया बैग
पेट्रोल पंप पर स्कूटी में पेट्रोल डलवाने के लिए सीता राम गोयल ने डिग्गी खोली, वे मीटर की तरफ देख रहे थे, इसी दौरान बालक चोर आया उसने डिग्गी से बैग निकाल लिया। वे स्कूटी लेकर आढ़त पर पहुंच गए, स्कूटी की डिग्गी खोली तो बैग नहीं था।
सीसीटीवी में दिखाई दे रहा बालक
उन्होंने पेट्रोल पंप के सीसीसीवी चेक कराए, सीसीटीवी में बालक डिग्गी से बैग निकालते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।