Agra Video News : FIR lodge against school Principal for beating up teacher, BSA issue notice #agra
आगरालीक्स …..आगरा के एक स्कूल में बच्चों की पढ़ाई की जगह महिला शिक्षिकों ने एक दूसरे को मारे घूंसे, मुकदमा दर्ज, विभागीय कार्रवाई करते हुए दो वेतन वृद्धि पर रोक, वीडियो हो रहा वायरल, देखें।
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के सींगना में पूर्व माध्यमिक विद्यालय है, यहां दो मई को शिक्षिका गुंजा चौधरी के देर से पहुंचने पर प्रधानाध्यापक शशि से विवाद हो गया। गुंजा चौधरी का आरोप है कि वह कक्षा में बच्चों को पढ़ाने चली गई, सुबह 7:40 बजे प्रधानाध्यापक शशि अपने ड्राइवर शंकर के साथ कक्षा में आई, अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट शुरू कर दी, ड्राइवर ने भी हाथ छोड़ा, इसका वीडियो साथी शिक्षिकों ने बना लिया।
मुकदमा किया गया दर्ज
इस मामले में थाना सिकंदरा पुलिस ने शिक्षिका गुंजा चौधरी की तहरीर पर प्रधानाध्यापक शशि और उनके ड्राइवर शंकर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने, मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। जिस समय शिक्षिकाओं के बीच मारपीट हुई, उस समय विद्यालय में बच्चे थे और कक्षा चल रही थी।
बीएसए ने जांच सौपी, नौ मई को पक्ष रखने के लिए बुलाया
इस मामले में बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड ने प्रधानाध्यापक शशि और शिक्षिका गुंजा चौधरी को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए नोटिस दिया है, इन दोनों की दो वेतन वृद्धि रोक दी है। साथ ही नोटिस देकर दोनों को नौ मई को अपना पक्ष रखने के लिए समग्र शिक्षा कार्यालय, अशोक नगर बुलाया है। इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी अछनेरा को सौंपी गई है। स्कूल में पहले भी आपस में मारपीट हो चुकी है, उसकी भी जांच चल रही है।