आगरालीक्स..( वीडियो न्यूज).. आगरा में रामबाग फ्लाईओव पर एक के बाद एक पांच वाहन भिड़े, ट्रक और ट्रोला के बीच में कारों के फंसने से मची चीखपुकार
आगरा में शनिवार रात को रामबाग फ्लाईओव पर 112 पीआरबी की गाड़ी खड़ी थी, रात 11 बजे नो एंट्री खुलते ही वाहनों की लंबी लाइन लग गई। एक ट्रक का टायर पंचर होने से चालक ने फ्लाईओव पर ट्रक रोक दिया। इसी दौरान पीछे से एक कार आई और ट्रक में जा घुसी, इसके पीछे आ रहे आरटीओ के वाहन सहित पांच वाहन आपस में भिड़ गए। ट्रक और ट्रोला के बीच में कार फंस गई। ( Five car collide one after other on Rambagh Flyover)
चीख पुकार मचने पर स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला
चीख पुकार मचने पर स्थानीय लोग आ गए, उन्होंने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं।