आगरालीक्स… आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज पर बने तालाब में पांच बच्चे और महिला डूबी, महिला को बाहर निकाला, बच्चों की तलाश में जुटे गोताखोर। ( Agra Video News : Five children & woman drown in pond at Agra Yamuna Expressway interchange in Khandauli, Agra )
यमुना एक्सप्रेस वे पर खंदौली इंटरचेंज के पास तालाब है, बारिश के चलते तालाब में पानी भर गया है। रविवार सुबह अजय के तीन बच्चे सहित पांच बच्चे तालाब में नहाते समय डूब गए। बच्चों को डूबते हुए देख उनकी मां तालाब में बच्चों को बचाने के लिए कूद गई। तालाब में पानी अधिक होने से महिला भी डूब गए।
एक महिला और बच्चे को बचाया गया
गोताखोरों ने तालाब में डूबे एक बच्चे और महिला को बचा लिया, अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी भी तालाब में पांच बच्चे बताए जा रहे हैं उनकी तलाश में पुलिस के साथ गोताखोर जुटे हुए हैं।