आगरालीक्स ..( Agra Crime News ) .आगरा में दिनदहाड़े पॉश कॉलोनी में केमिकल कारोबारी की हत्या के बाद लूट करने वाले कर्मचारी को 12 दिन बाद मुठभेड़ में पुलिस ने पकड़ा, लूट का चौंकाने वाला कारण।
आगरा के विजय नगर कॉलोनी में रहने वाले दिलीप गुप्ता का केमिकल का काम है, घर पर नीचे गौदाम और प्रथम, द्वितीय तल पर परिवार रहता था। एक अप्रैल को ताजगंज का रहने वाला उनकी फर्म का कर्मचारी लॉकेश अपने तीन साथियों को ग्राहक बनाकर दिलीप गुप्ता के घर पहुंचा। उनके हाथ पैर बांध दिए और सिर में प्रहार किया, लॉकेश प्रथम तल पर आ गया वहां दिलीप गुप्ता की पत्नी लता गुप्ता से कहा कि बदमाश आ गए हैं, अलमारी की चाबी दे दें, उन्होंने चाबी नहीं दी तो उनके साथ मारपीट की इससे वे भी घायल हो गईं। दिलीप गुप्ता की हत्या कर ज्वैलरी और कैश लूट कर बदमाश फरार हो गए थे।
मुठभेड़ में पकड़ा लॉकेश
पुलिस ने लॉकेश पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया था उसके अन्य साथी रवि कुशवाहा, कासिम पकड़े जा चुके थे। पुलिस को शुक्रवार रात को लॉकेश के जेल रोड पर होने की सूचना मिली, पुलिस को देखते ही उसने गोली चलाई। जवाबी फायरिंग में लॉकेश के पैर में गोली लगी उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
लूट करने के पीछे यह कारण बताया
पुलिस पूछताछ में लॉकेश ने बताया कि उसने कासिम से कर्जा लिया था, वह पैसे वापस मांग रहा था। इसके चलते उसने कासिम सहित अन्य पांच लोगों के साथ मिलकर लूट की, वह अपने साथ तीन साथियों को ग्राहक बनाकर दिलीप गुप्ता के घर ले गया था और तीन साथी आटो में बैठकर नजर रख रहे थे। डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि इस मामले में जल्द चार्जशीट लगाई जाएगी।