आगरालीक्स…. आगरा में मेट्रो ट्रैक के नीचे एक कंपनी के डिलीवरी ब्वाय और युवकों के बीच मारपीट के बाद पथराव। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी। ( Agra Video News : Stone pelting between delivery company boys & Youths in Agra)
आगरा के फतेहाबाद रोड पर मेट्रो ट्रैक के नीचे रविवार को स्थानीय लोग खड़े हुए थे, एसीपी के अनुसार, बाइक से ब्लिनकिट डिलीवरी कंपनी के डिलीवरी ब्वाय जा रहे थे, उनका वहां खड़े युवकों से विवाद हो गया। देखते ही देखते गालीगलौज और मारपीट होने लगी।
दोनों तरफ से फिके पत्थर
कंपनी का गोदाम भी पास में ही है, डिलीवरी ब्वाय के साथी भी आ गए। स्थानीय युवकों और डिलीवरी ब्वाय के बीच पथराव होने लगा। कुछ ही देर में पथराव का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।