आगरालीक्स ….आगरा में हाईवे पर टेंकर ने कई कार और बाइक को टक्कर मारने के बाद पुलिस बैरियर को भी तोड़ा, हादसे में तीन की मौत, वीडियो।
आगरा दिल्ली हाईवे पर मंगलवार रात सात बजे मथुरा की तरफ से आगरा की तरफ आ रहे टेंकर ने कैलाश मोड से पहले एक कार में टक्कर मारी, इसके बाद चालक ने टेंकर की स्पीड बड़ा दी। एक के बाद एक कई कार और बाइक को टेंकर ने चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो चालक ने टेंकर दौड़ा दिया।
पुलिस बैरियर तोड़ा, चालक को पकड़ा
टेंकर के भागने पर पुलिस ने बैरियर लगा दिया। टेंकर ने पुलिस बैरियर में टक्कर मारी, इसके बाद दीवार में टेंकर जा घुसा। पुलिस ने टेंकर चालक को पकड़ लिया, टेंकर चालक बदहवास लग रहा है।
हादसे में तीन की मौत
डीसीपी सिटी सूरज पाल ने बताया कि हादसे में घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इसमें से तीन की मौत हो गई है, घायलों का इलाज डॉक्टरों की टीम कर रही है।
बाइक में लगी आग
हादसे के बाद टेंकर चालक ने भागने की कोशिश की, इससे एक बाइक में आग लग गई।