आगरालीक्स… आगरा में चांदी पालिश प्लांट में केमिकल रिएक्शन से दो की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, चमक के लिए पोटेशियम साइनाइड का इस्तेमाल। बहन की 20 दिन बाद होनी थी शादी।
जयपुर हाउस निवासी मुरारीलाल वर्मा नमक की मंडी स्थित महल काम्प्लेक्स में तीसरी मंजिल पर चांदी पाॅलिश का प्लांट है। इसके बगल में ही आफिस है, मंगलवार को प्लांट में कारीगर बमरौली कटारा निवासी रवि और सेवला निवासी 26 साल के आकाश चांदी पाॅलिश का काम कर रहे थे। प्लांट में ग्राहक नानक चंद और सोनू कुमार भी मौजूद थे और प्लांट के बगल में स्थित आफिस में मुरारीलाल वर्मा का बेटा अजय बैठा हुआ था।
पोटेशियम साइनाड से हुए केमिकल रिएक्शन होने से घुटने लगा दम
चांदी की ज्वैलरी को चमकाने के लिए उस पर पाॅलिश की जाती है, इसके लिए ब्राइवेटर में कई तरह के केमिकल डाले जाते थे। चांदी की चमक बढ़ाने के लिए पोटेशियम साइनाइड का अधिक इस्तेमाल होने लगा है। पोटेशियम साइनाइड के साथ ही एसिटिक एसिड और डिस्टिल वाटर का भी इस्तेमाल होता है। कारीगर बाइब्रेटर में केमिकल मिला रहे थे, कैमिकल फर्श पर फैल गया, यहां और भी केमिकल रखे हुए थे, इनके संपर्क में आने से जहरीली गैस बन गई। ग्राहक भागकर बाहर निकल आए, उन्होंने अजय को बताया। वह प्लांट में पहुंचा तो बेहोश हो गया उसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल लिया। इसके बाद कारीगरों को बाहर खींचकर निकाला, उनके मुंह पर पानी डाला लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।
10 मार्च को बहन की शादी
आकाश के पिता की मौत हो चुकी है उसकी चार बहनें हैं तीन बहनों की शादी हो गई है। चोथी बहन की शादी 10 मार्च को थी, शादी की तैयारी चल रही थी, रवि भी अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला है।