Agra News : Agra’s Dheerendra, Sudarshan and Vanshika will play
Agra weather at present is pleasant, full of fun…know the temperature here…#agranews
आगरालीक्स…आगरा का मौसम इस समय खुशनुमा, मस्तीभरा है. न ज्यादा गर्मी है और न ज्यादा सर्दी. इसका आनंद लीजिए क्योंकि कुछ दिन बाद मौसम बदल जाएगा..
आगरा का मौसम इस समय खुशनुमा है, मस्तीभरा है. न ज्यादा गर्मी है और न ज्यादा सर्दी. वैसे तो ये मौसम घूमने फिरने वाला है लेकिन बच्चों के एग्जाम के कारण लोग घूमने फिरने पर ध्यान कम दे रहे हैं, लेकिन फिर भी ये मौसम उनके लिए शानदार बना हुआ है. शहर के स्मारकों पर भी अच्छी भीड़ देखी जा रही है. ताजमहल हो या फिर आगरा फोर्ट, पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है.
गुरुवार को इतना रहा तापमान
आगरा में दिन का तापमान बढ़ने लगा है और अब गर्मी महसूस होने लगी है. गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेलिसयस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा, ये अभी सामान्य से एक डिग्री कम है.