आगरालीक्स…. मुस्कुराइए, आप आगरा में हैं, आगरा की सुबह, धुंध के परदे को हटाती सूरज की लालिमा, अध उजला सा दिखाई देता संगमरमरी हुस्न वाला ताजमहल, जानें आज कैसा रहेगा मौसम।
आगरा में मंगलवार सुबह ठंडी हवा चली, तापमान 18 डिग्री तक पहुंच गया। सुबह 6.30 बजे सूर्योदय के साथ ही धूप भी तेज होने लगी है, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में तेज धूप निकलेगी और तापमान 34 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
सुबह छाएगी धुंध
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में कल से सुबह धुंध छाएगी, सुबह के तापमान में गिरावट आएगी लेकिन दोपहर का तापमान 33 से 34 डिग्री के बीच रहेगा।
आईएमडी का पूर्वानुमान
31-Oct 18.0 34.0 Mainly Clear sky
01-Nov 18.0 33.0 Mist
02-Nov 16.0 33.0 Mist