Agra Weather: Sunny, cloudy and rainy in Agra. The heat is still not decreasing. Know today’s temperature…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में धूप, बादल और बरसात. गर्मी फिर भी कम नहीं हो रही. जानें आज का तापमान
आगरा में कभी धूप तो कभी बादल तो कभी बरसात हो रही है. मौसम का अजीब खेल जारी है लेकिन इसके बाद भी गर्मी में कोई कमी नहीं आ रही है.तापमान अभी भी सामान्य से अधिक बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है.
तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आगरा में आने वाले तीन दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा. दिन के समय बादल छा सकते हैं और धूप भी निकल सकती है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 21/09/23) 34.9
Departure from Normal(oC) 0
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 21/09/23) 26.4
Departure from Normal(oC) 3