Agra News: Balkeshwar Sitaram Colony wall fell in Yamuna…#agranews
Agra News: Yamuna Expressway will be closed for four days from tonight, Know the reason and route diversion…#agranews
आगरालीक्स…आज रात से यमुना एक्सप्रेस वे चार दिन के लिए हो जाएगा बंद. नहीं जा सकेंगे आगरा से नोएडा. जानें कारण और रूट डायवर्जन
आगरा से नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे होकर जाना चाहते हैं तो न जाएं बेहतर रहेगा. आज रात से यमुना एक्सप्रेस वे चार दिन के लिए सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद हो रहा है. यमुना एक्सप्रेस वे होकर नोएडा जाने वाली सभी यात्री बसें, हल्के, मध्यम व भारी वाहन, कॉमर्शियल वाहन प्रतिबंधित होंगे. इसका कारण है इसका कारण है ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने जा रही MotoGP भारत रेस.
रूट डायवर्जन जारी
अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) श्री अरूण चंद्र ने अवगत कराया है कि 21 सितंबर से 25 सितंबर तक प्रस्तावित यूपी अन्तर्राष्ट्रीय ट्रेड शो एंव मोटो जीपी रेस 2023 कार्यक्रम के आयोजन के दृष्टिगत गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस के द्वारा रूट डायवर्जन / ट्रैफिक एडवाईजरी के अनुरूप कमिश्नरेट आगरा से यमुना एक्सप्रेसवे पर जाने वाले यात्री बसों एंव हल्के / मध्यम / भारी मालवाहक / कॉमर्शियल वाहनों को प्रतिबन्धित किया गया है। इसके कारण 22 सितंबर से 25 सितंबर तक यमुना एक्प्रेसवे पर जाने वाले यात्री बसों एंव हल्के / मध्यम / भारी मालवाहक / कॉमर्शियल वाहनों को कमिश्नरेट आगरा के कुबेरपुर कट एंव खंदौली कट से एनएच 19 व अन्य वैकल्पिक मार्गो पर डायवर्ट किया जाएगा।
भारत में पहली बार होगी MotoGP रेस
दो पहिया मोटर स्पोर्टिंग रेस MotoGP भारत में अपनी शुरुआत करने जा रही है. ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में विश्वस्तरीय ड्राइवर एक दूसरे के खिलाफ टक्कर देंगे. मोटर स्पोर्ट रेस फार्मूला वन के जाने के बाद भारत मे ंवापसी कर रही है. इस बाइक रेसिंग का आयोजन 22 से 24 सितंबर तक तीन दिनों के लिए होगा, जहां दुनियाभर के टॉप बाइक रेसर्स नजर आएंगे.
हजारों वाहन चालकों होगी परेशानी
यमुना एक्सप्रेस वे बंद होने के कारण हजारों वाहन चालकों को परेशनी का सामना करना पड़ सकता है. यमुना एक्सप्रेस वे से हजारों वाहन रोजाना गुजरते हैं. यह एक्सप्रेस वे रिंग रोड और लखनऊ एक्सप्रेस वे से भी कनेक्ट हैं जिसके कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश से आने वाले वाहन भी अब यमुना एक्सप्रेस वे पर नहीं जा सकेंगे जिससे काफी ज्यादा परेशानी होगी.
एनएच 19 पर होगा भार
यमुना एक्सप्रेस वे बंद होने के कारण आगरा होकर दिल्ली व नोएडा जाने वाले वाहनों को आगरा दिल्ली हाइवे एनएच 19 होकर गुजरना होगा. ऐसे में काफी ज्यादा वाहनों का भार इस हाइवे पर बढ़ जाएगा.