Agra Weather update: Dense fog and cold wave alert again in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में फिर घना कोहरा और कोल्ड वेव का अलर्ट. मौसम विभाग ने जारी किया ये पूर्वानुमान. जानें आज का तापमान और आने वाले दिनों का अपडेट
आगरा एक बार फिर से शीतलहर की चपेट में आ सकता है. मौसम विभाग ने आगरा में घना कोहरा और कोल्ड वेव्स का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार कल जहां शीतलहर और गलन का प्रभाव अधिक देखने को मिल सकता है तो वहीं परसों घना कोहरा छा सकता है. हालांकि दिन में धूप भी निकलने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा, जिसका कारण रहा आज दिन में निकली अच्छी धूप. सुबह से ही मौसम खुला हुआ नजर आया. कोहरे का प्रभाव बहुत कम रहा. दिन निकलने के साथ ही धूप की किरणें आगरा की धरती पर राहत बरसाने लगीं. न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 12/01/24) 21.0
Departure from Normal(oC) 0
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 12/01/24) 3.9
Departure from Normal(oC) –