आगरालीक्स ….आगरा में पिछले डेढ़ महीने से दिन का औसत तापमान 45 डिग्री बना हुआ है, जानें आज कैसा रहेगा मौसम।
आगरा में शनिवार सुबह से ही तेज धूुप निकल आई है। सुबह का तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिन में धूप और तेज हो जाएगी, लू भी चलेगी। अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
20 जून तक गर्मी और लू से राहत नहीं
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में 20 जून तक गर्मी और लू से राहत नहीं मिलेगी। दिन का तापमान 45 डिग्री के आस पास रहेगा।
आईएमडी का पूर्वानुमान
15-Jun 31.0 45.0 Heat Wave and warm night
16-Jun 32.0 46.0 Heat Wave and warm night
17-Jun 32.0 45.0 Heat Wave
18-Jun 31.0 45.0 Heat Wave
19-Jun 30.0 44.0 Mainly Clear sky
20-Jun 30.0 44.0 Mainly Clear sky