आगरालीक्स….मार्च शुरू हो गया है, लेकिन सुबह और रात को सर्दी का अहसास अभी भी है. तीन दिन बाद तेज हवाएं चलने के आसार. जानिए मौसम का पूरा अपडेट
आगरा का मौसम अभी भी बदल रहा है. मार्च का महीना शुरू हो गया है लेकिन सुबह और रात के समय अभी भी सर्दी का अहसास हो रहा है. दिन में अच्छी धूप खिल रही है लेकिन दोपहिया वाहन या फिर कहीं बाहर यात्रा करने के लिए लोग अभी भी गर्म कपड़े पहन रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिन में मौसम साफ रहेगा, हालांकि तीन दिन बाद शहर में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान भी मौसम विभाग ने जताया है. इसके बाद मौसम साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.
जानिए आज कितना रहा तापमान
बुधवार को भी मौसम साफ रहा. दिन में तेज धूप निकली. आगरा का अधिकतम तापमान बुधवार को 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा.