आगरालीक्स… आगरा में कल से भीषण गर्मी का अलर्ट, जानें क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान।
आगरा में बुधवार सुबह का तापमान 27 डिग्री तक पहुंच गया, सुबह छह बजे से ही गर्मी महसूस होने लगी है। हवा में भी गर्मी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में धूप और तेज हो जाएगी, अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है।
कल से 45 डिग्री पारा
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार से भीषण गर्मी पड़ेगी। अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने के साथ ही लू भी चल सकती है। तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
आईएमडी का पूर्वानुमान
15-May 27.0 43.0 Clear sky
16-May 27.0 45.0 Heat Wave
17-May 28.0 45.0 Heat Wave
18-May 28.0 45.0 Heat Wave
19-May 28.0 44.0 Mainly Clear sky
20-May 28.0 44.0 Mainly Clear sky