Agra News : Ganjagal supply continue for Agra to avoid water crisis #agra
आगरालीक्स… आगरा में भीषण गर्मी में पानी का संकट गहराने से पहले ही पूरा अमला हुआ सक्रिय, हरिद्वार में अधिकारियों ने डाला डेरा। अभी मिलता रहेगा पानी।
बुलंदशहर के पालड़ा फाल से आगरा को पानी की सप्लाई होती है, आगरा में 140 क्यूसेक पानी आता है। इसे से शहर में पानी की सप्लाई की जाती है। मगर, 15 मई से 30 जून तक बुलंदशहर से गंगाजल की आपूर्ति बंद रहने के आदेश से अधिकारियों में खलबली मच गई, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर हरकत में आए अधिकारियों ने हरिद्वार में डेरा डाल दिया है।
अभी मिलता रहेगा पानी
जलकल महाप्रबंधक कुलदीप सिंह का कहना है कि हरिद्वार में सिचाई विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता की गई। अभी सिंचाई के लिए माइनरों में पानी रोक दिया गया है, केवल पीने के लिए ही पानी की आपूर्ति की जाएगी। इससे पानी का संकट नहीं रहेगा।