आगरालीक्स ..(युवा उद्यमी) … आगरा की अनुवा ने हॉट चॉकलेट बेचने का काम शुरू किया, आज करोड़ों की मालकिन, शार्क टैंक में नजर आएगी अनुवा कक्कड़। उनकी हॉट चॉकलेट टिंगल ब्रांड के नाम से है।
आगरा के खंदारी की रहने वाली अनुवा कक्कड़ के पिता मुनेंद्र कक्कड़ की शॉप है और मां बैंक में कार्यरत थी। बीबीए करने के बाद अपना बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग की। इसके बाद हॉट चॉकलेट का बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग की।
मेट्रो स्टेशन के बाहर 20 हजार रुये से शुरू किया हॉट चाकलेट का कारोबार
अनुवा कक्कड़ ने दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के बाहर हॉट चॉकलेट बेचने का काम शुरू किया, इसके लिए 20 हजार रुपये लगाए। हॉट चॉकलेट बेचने के लिए सोशल मीडिया की मदद ली, सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने से बिजनेस दौड़ने लगा। अब वह करोड़ों की मालकिन हैं, उनकी हॉट चॉकलेट गर्म दूध में डालते ही तैयार हो जाती है, अब उनकी फैक्ट्री में 12 लोग काम करते हैं। जिसमें अधिकांश लड़कियां हैं।