
‘शृंगारिका’ से लेकर फेबुलस फ्यूजन
पहला सीक्वेंस राखी कौशिक ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए ‘शृंगारिका’ प्रदर्शित किया। दूसरे सीक्वेंस में जिज्ञा जापरा
ने फेबुलस फ्यूजन पेश किया। तीसरे सीक्वेंस में समायरा पारसवानी ने वस्त्र प्रस्तुत किए। त्रप्रगति झा ने नृत्य प्रस्तुत किया। चौथे में अभिषेक ने मानसून प्रिसेंज पेश किया। पांचवां सीक्वेंस फेस्टिव आइकन रेड कीर्ति रघवुंशी ने प्रदर्शित किया। शो का समापन राखी कौशिक के सीक्वेंस मृगनयनी से हुआ। यह क्लब फैशन से संबंधित सेमीनार, राउंड टेबल डिस्कशन और प्रदर्शनी आदि का आयोजन भी करेगा।
Leave a comment