आगरालीक्स…(9 July 2021 Agra News) आगरा का प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसकी ससुराल पहुंचा. खेत में लोगों ने रंगेहाथ पकड़ा. जमकर की पिटाई
सिकंदरा का रहने वाला है प्रेमी
आगरा के एक प्रेमी को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसकी ससुराल जाना भारी पड़ गया. लोगों ने दोनों को खेत में रंगेहाथ पकड़ लिया. आरोपी प्रेमी को लोगों ने इतना धुना कि पुलिस को उसको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. मामला कुछ ये है कि आगरा के सिकंदरा के जगपुरा में रहने वाला टीटू पुत्र सुरेश का फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के नयाबांसपुरा में रहने वाली एक शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीटू अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आगरा से फिरोजाबाद आया हुआ था. दोनों यहां एक मार्केट में मिले और फिर इसके बाद एक खेत में चले गए.
खेत में दोनों को रंगेहाथ पकड़ा
इधर महिला के परिजन उसे तलाश रहे थे. वे भी खेत में पहुंच गए. यहां उन्होंने दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया. इस पर उनका गुस्सा फूट पड़ा. सूचना पर अन्य ग्रामीण भी वहां आ गए. फिर लोगों ने मिलकर ने प्रेमी को इतना मारा की वह गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगां का कहना था कि आगरा से युवक हमारे गांव की बहू से मिलने आया था. इसलिए उसे पकड़कर सबक सिखाया गया है, जिससे कि आगे वह ऐसी हरकत दोबारा न कर सकेे. इधर सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. लोगों ने आरोपी प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया. गंभीर रूप से घायल होने पर पुलिस ने उसे शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.