आगरालीकस….(17 June 2021 Agra News) आगरा के बाजारों में लौटने लगी रौनक. अब बाजार खुलने का समय भी बढ़ जाएगा. अब दो दिन की साप्ताहिक बंदी को लेकर ये बोले व्यापारी
बाजारों का टाइम बढ़ने से व्यापारी खुश
आगरा में 21 जून से अनलॉक 2 शुरू हो रहा है. 21 जून से बाजार खोलने का समय रात 9 बजे तक हो जाएगा. इसको लेकर व्यापारियों में उत्साह है. उनका कहना है कि सहालग का टाइम चल रहा है. पाबंदी हट रही हैं तो बाजारों में रौनक भी लौट रही है. रात 9 बजे का टाइम होने पर व्यापारियों को और लाभ मिलेगा तथा ग्राहक भी आराम से शापिंग कर सकेंगे.
साप्ताहिक बंदी एक दिन की हो
आगरा के व्यापारी अब साप्ताहिक बंदी को दो दिन की जगह एक दिन की कराना चाहते हैं. इस संबंध में आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने गुरुवार को प्रशासन और मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस समय शादियों का समय शुरू हो चुका है ऐसे में साप्ताहिक बंदी को पुर्व की भांति एक दिन कर दिया जाये, जिससे इस व्यापार को आर्थिक गति मिलेगी. साथ में बहुत दिनों से बंद कारोबारों को फिर से सही तरीके से काम करने में मदद मिलेगी. आगरा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि वह लोग कोरोना के बचाव के नियमों का पालन करते हुए कार्य करेंगे. केवल यही कुछ दिन काम करने के हैं आगे बारिशों में काम कम हो जायेगा. व्यापारी पहले ही बहुत आर्थिक नुकसान में ना तो करों का भुगतान कर सकें है ना ही दुकानों और बैंको कि किश्त अदा कर पायें हैं ऐसे में साप्ताहिक बंदी को पुर्व की भांति एक दिन कर दिया जाये.

इन्होंने की मांग
मांग करने वालों में अध्यक्ष टी एन अग्रवाल, कन्हैया लाल राठौर, मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, नितेश अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, संदीप गुप्ता, अतुल बंसल, राजेश अग्रवाल, राजेश सिंघल, राकेश बंसल, देवेन्द्र गोयल, रामकुमार गोयल, आशीष शर्मा, महेश चंद अग्रवाल, अशोक मंगवानी, दिलीप खुबचंदानी, संजय अग्रवाल, ताराचंद गोयल, गिरराज अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे.