आगरालीक्स… आगरा की पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े लूटपाट के बाद कारोबारी की हत्या, कारोबारी की पत्नी घायल। ( Agra’s Businessman killed during loot)
आगरा की विजय नगर कॉलोनी में केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार दिनदहाड़े केमिकल कारोबारी के घर पर बदमाशों ने धाबा बोल दिया। विरोध करने पर कारोबारी के साथ मारपीट की, इससे केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता के सिर में गंभीर चोट आई, उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पत्नी गंभीर घायल
बदमाशों ने दिलीप गुप्ता की हत्या करने के बाद उनकी पत्नी से भी मारपीट की, लूटपाट कर बदमाश मौके से फरार हो गए। केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता की पत्नी गंभीर घायल हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लूटपाट के दौरान केमिकल कारोबारी की हत्या की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
बाइक से आए थे बदमाश, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस जांच में सामने आया है कि दो बाइक से चार बदमाश आए थे, उन्होंने घर में घुमते ही मारपीट शुरू कर दी, केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की। पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है, बदमाश अपने साथ डीवीआर ले गए, आस पास के मकानों में लगी सीसीटीवी की जांच की जा रही है।