आगरालीक्स…(24 May 2021 Agra) आगरा में विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़. नहीं भरे जा रहे फार्म. 25 मई यानी कल है अंतिम तिथि.
फार्म भरने के लिए सब्जेक्ट नहीं हो रहे सलेक्ट
आगरा के डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय की लापरवाही के चलते हजारों छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है. बता दें कि आगरा यूनिवर्सिटी ने वर्ष 2021 के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन के फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 मई घोषित की है. लेकिन तकनीकी खराबी कहें या यूनिवर्सिटी की लापरवाही, विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर फार्म नहीं भरे जा रहे हैं. फार्म भरने पर पोस्ट-ग्रेजुएशन के विषय ही सलेक्ट नहीं हो पा रहे हैं. पोस्ट ग्रेजुएशन का एक भी विषय वेबसाइट पर दिखाई नहीं दे रहा है जिससे पोस्ट-ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष के फार्म नहीं भर पा रहे हैं.
रजिस्ट्रेशन की फीस हो चुकी है जमा
छात्रों से यूनिवर्सिटी ने वेब रजिस्ट्रेशन ने नाम पर 200 रुपये प्रति छात्र पहले ही ले रखी है. लेकिन अंतिम तिथि आने तक छात्र फार्म फिल करने के लिए परेशान हो रहे हैं. उनका आरोप है कि शिकायत के लिये यूनिवर्सिटी का न तो फोन लग रहा है और न ही ऑनलाइन हेल्पडेस्क काम कर रही है. उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी कैंपस में कोरोना की वजह से छात्रों का प्रवेश पहले से ही वर्जित है. ऐसे में छात्र अपनी समस्या लेकर जाएं तो जाएं कहां।