आगरालीक्स…आगरा के फेमस ‘चाप वाले वीर जी’ अब संजय प्लेस में भी. नया आउटलेट खुला. 15 तरह की चाप के साथ रोल्स, टिक्का के भी कई टेस्ट….
आगरा में सबसे फेमस चाप कहां मिलती है…अगर कोई किसी से ये सवाल पूछे तो आगराइट्स की जुबान पर एक ही का नाम आता है और वो है ‘चाप वाले वीर जी’ का. करीब 15 तरह की चाप का टेस्ट देकर ‘चाप वाले वीर जी’ आगरा में काफी फेमस हैं. डिमांड को ध्यान में रखते हुए अब इनका नया आउटलेट संजय प्लेस में भी खुला है. करकुंज रोड के बाद संजय प्लेस में इनका नया आउटलेट संजय टॉकीज के पास दीपशिखा बिल्डिंग में खुला है.

‘चाप वाले वीर जी’
चाप वाले वीर जी आगरा में यूं ही फेमस नहीं है. यहां 15 तरह की चाप के अलावा आगराइट्स को रोल्स और टिक्का के भी कई टेस्ट यहां मिलते हैं. इसके अलावा कॉम्बो, चाप मेन कोर्स, मेन कोर्स, राइस एंड रायता के अलावा ब्रेड्स भी कई तरह की उपलब्ध हैं.



