आगरालीक्स…(23 July 2021 Agra News) आगरा में इस बार भी शनिवार—रविवार को मार्केट बंद रहेगा. व्यापारी बोले—बहुत नुकसान हो रहा. दो दिन की बंदी पर सरकार का ये है कहना
मार्केट रहेंगे बंद
आगरा सहित प्रदेश में इस बार भी शनिवार और रविवार को मार्केट बंद रहेगा. प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में कोई भी नया आदेश जारी नहीं किया गया है. आगरा के व्यापारी काफी समय से शनिवार और रविवार की बंदी को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं. आगरा व्यापार मंडल की ओर से इस संबंध में मुख्यमंत्री तक को ट्वीट कर शनिवार—रविवार की बंदी को समाप्त करने की मांग की गई है. लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर निराशा सामने आई है.
सरकार का क्या है कहना
आगरा सहित प्रदेश के व्यापारी भले ही शनिवार और रविवार की बंदी को समाप्त करने की मांग कर रहे हों लेकिन सरकार द्वारा फिलहाल इसको लेकर कोई राहत देने की संभावना नहीं है. देश में कोरोना की थर्ड वेव को लेेकर खतरा पहले ही जताया जा चुका है. ऐसे में सरकार का अभी और स्थिति क्लियर होने का इंतजार कर रही है. सरकार का मानना है कि अभी आगामी एक दो सप्ताह तक हम देख रहे हैं. अगर हालात सामान्य होते हैं तो शनिवार और रविवार की बंदी से राहत दी जा सकती है.
35 घंटे एक्सट्रा दिए हैं
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी संपर्क किया लेकिन सरकार का कहना है कि शनिवार और रविवार की बंदी को खत्म करने पर अभी कोई विचार नहीं है. उन्होंने बताया कि सरकार का कहना है कि हमने प्रति सप्ताह 35 घंटे अधिक व्यापार करने के लिए दिए हैं. सरकार का इस 35 घंटे की राहत से मतलब रात को 10 बजे तक मार्केट खोलने की परमीशन देना है. सरकार का मानना है कि उन्होंने सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बाजार खोलने की परमीशन दी है जो कि व्यापार करने के लिए काफी है.
जानिए क्या कहना है व्यापारियों का
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल का कहना है कि शनिवार और रविवार की बंदी को समाप्त करना चाहिए. अब हालात सामान्य हैं. इससे न सिर्फ व्यापारियों का बल्कि सरकार का भी काफी नुकसान हो रहा है क्योंकि बाहर के व्यापारी इन्हीं दो दिनों में अधिकतर आते हैं लेकिन यहां बंदी लागू होने के कारण यहां आने वाला व्यापारी दिल्ली जा रहा है, क्योंकि वहां सातों दिन मार्केट खुले हुए हैं
आगरा के गारमेंट एसोसिएशन के आरके नैयर का कहना है कि शनिवार—रविवार की बंदी से दुकानदारों को बहुत नुकसान हो रहा है. लोग वीकेंड पर ही शापिंग करना चाहते हैं. सरकार को जल्द से जल्द शनिवार और रविवार की बंदी को समाप्त करके दुकानदारों की परेशानियों को दूर करना चाहिए.
आगरा होटल्स एंड रेस्टोरेंट के रमेश बाधवा का भी मानना है कि अब शनिवार और रविवार की बंदी को खत्म् करना चाहिए. पर्यटन के साथ होटल इंडस्ट्री को भी इससे नुकसान हो रहा है. सप्ताह में अगर 3 दिन ताजमहल बंद रहता है तो कैसे आगरा की टूरिज्म इंडस्ट्री को गति मिलेगी. वीकेंड पर ही लोग ताजमहल देखना चाहते हैं. बाहर से भी अधिक पर्यटक वीकेंड पर ही आना चाहते हैं. लेकिन 4 दिन ही ताजमहल सप्ताह में खुल रहा है. इससे कुछ फायदा नहीं हो रहा है.
आगरा के संजय प्लेस स्थित सी कैफे संचालक पुल्कित गुप्ता का कहना है कि वीकेंड पर ही अधिकतर लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ रेस्टोंट्स और कैफे पर अधिकतर जाना चाहते हैं. लेकिन मार्केट शनिवार और रविवार को बंद होने के कारण नुकसान हो रहा है. सरकार को शनिवार—रविवार की बंदी को समाप्त करना चाहिए.