आगरालीक्स… आगरा. अक्षय फल देने वाली अक्षय तृतीया है,आज से विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। आज के दिन ज्वैलरी, कार, बाइक सहित अन्य वस्तुएं खरीदना शुभ माना जाता है।
अक्षय तृतीया के दिन ही मां गंगा का धरती पर अवतरण, मां अन्नपूर्णा का जन्म, कृष्ण और सुदामा का मिलन, कुबेर को खजाना मिलना, सतयुग और त्रेता युग का प्रारम्भ, ब्रह्मा जी के पुत्र अक्षय कुमार का अवतरण, महाभारत के युद्ध की समाप्ति हुई थी।
ज्वैलरी बाजार तैयार
ग्राहकों को लुभाने के लिए स्पेशल डिस्काउंट योजनाएं हैं। ज्यादातर जगह आभूषणों की खरीद में मेकिंग चार्ज पर ऑफर दिए जा रहे हैं। लोगों ने अपने पसंदीदा आभूषणों की एडवांस बुकिंग कई दिन पहले करा दी है। हीरे के एक लाख के आभूषण की खरीद पर पांच, दो लाख पर 7.5, दो लाख से पांच लाख तक 15, पांच से 10 लाख तक 20 तथा इससे अधिक पर 25 फीसद का डिस्काउंट है। वहीं सोने के आभूषणों की बनवाई पर भी छूट है। 60 ग्राम तक 10, 100 ग्राम तक 15, 125 ग्राम तक 20, 200 ग्राम तक 25, इससे अधिक पर 27 फीसद है।