आगरालीक्स…(22 June 2021 Agra news) आगरा के सबसे बड़ा मार्केट तीन दिन के लिए हो रहा है बंद. इस मार्केट से ही जुड़े हैं आगरा के सभी दुकानदार और ग्राहक
सड़क निर्माण कार्य के चलते रहेगा बाजार बंद
आगरा का सबसे बड़ा खाद्य मार्केट मोतीगंज तीन दिन के लिए बंद होने जा रहा है. इसके बंद होने से आगरा के छोटे—मोटे बड़े सभी दुकानदार प्रभावित हो सकते हैं. हालांकि मार्केट कमेटी ने खरीदारी करने के लिए लोगों को समय दिया है. मार्केट गुरुवार रात नौ बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक पूरी तरह से बंद रहेगा. इसका कारण मार्केट में सड़क निर्माण का कार्य होना है. बता दें कि यहां की मार्केट की सड़क काफी खस्ता हालत में हे. ऐसे में यहां सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जाना है. सड़क निर्माण के लिए ही इस बाजार को 25 जून से 27 जून तक बंद रखा जाएगा जिससे कि इसका निर्माण ठीक प्रकार से हो सके. बाजार के अध्यक्ष की ओर से सभी दुकानदारों को इसको लेकर सूचना भी जारी कर दी गई है. शनिवार और रविवार को तो साप्ताहिक बंदी रहती है जिसके कारण मार्केट बंद रहेगा लेकिन सड़क निर्माण के लिए इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार से ही मार्केट बंद कर दिया जाएगा जो कि सोमवार सुबह जाकर खुलेगा.