आगरीलक्स …आगरा के न्यूज पेपर में क्या रहीं सुर्खियां, देहात में बाजार खुले, लॉक डाउन 4 में आगरा में बाजार खोलने पर जल्द निर्णय लिया जा सकता है, व्यापारी मांग कर रहे हैं। इलेक्ट्रोनिक उत्पाद और ई कॉमर्स की होम डिलीवरी के साथ एसी पंखे की रिपेयर भी करा सकेंगे।
20 मईद्व को आगरा के न्यूज पेपरों की सुर्खियां राजस्थान बॉर्डर पर कांग्रेस द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए भेजी गईं 1000 बसों को लेकर राजनीति, बस में आटो शामिल होने और राजस्थान बॉर्डर पर फतेहपुर सीकरी में यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विनोद बंसल को अरेस्ट करने का मामला प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।
लॉक डाउन 4 में डीएम द्वारा जारी की गईं गाइड लाइन के बाद रोस्टर से देहात में दुकानें खोल दी गईं हैं लेकिन शहर में बाजार खोलने पर एक से दो दिन में निर्णय लिया जा सकता है, शहर के कुछ हिस्सों में बाजार खोलने को लेकर असमंजस की स्थिति रही, कुछ क्षेत्रों में दुकान खोल दी गईं।
आगरा में बडी संख्या में पहुंचे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए किए गए इंतजाम, गर्मी में बेहाल मजदूर, जुगाड और उनकी समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।
आगरा में आरपीएफ कर्मी कोरोना पॉजिटिव, सात केस के साथ कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची 823, मरीज हुए डिस्चार्ज, बढ रहा मरीज ठीक होने का प्रतिशत
लॉक डाउन 4 में और सख्ती की गई है, बेवजह बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की जा रही है
जिला अस्पताल में सैंपल लेने के बाद क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया, नहीं चला पता, परिजन भटकते रहे, मौत होने पर लावारिस में करा दिया अंतिम संस्कार
डीएम के निर्देश पर जांच में दो अस्पतालों में मिली कमी, कार्रवाई के दिए निर्देश
जून से चलेंगी 200 मेल ट्रेनें, स्पेशल ट्रेन से पहुंच रहे आगरा