आगरालीक्स…(4 October 2021 Agra News) आगरा का सिंधी समाज खुश है. सिंधु विकास मंच ने सोमवार को कार्यक्रम में कहा—पहली बार हमारे समाज के पांच लोगों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
श्रीकृष्ण गौशाला में सिंधु विकास मंच ने आयोजित किया कार्यक्रम
पहली बार सिंधी समाज के पांच पदाधिकारी की नियुक्ति पर सिंधु विकास मंच ने भाजपा का आभार व्यक्त किया. भाजपा में नियुक्त किए गए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान व भाजपा का आभार व्यक्त करने के लिए सिंधु विकास मंच द्वारा शाहगंज स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सिंधी समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा के महानगर अध्यक्ष भानू महाजन ने भागवान झूलेलाल व स्वामी लीलाशाह की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया. उन्होंने कहा कि सिंधी व पंजाबी समाज हमेशा से भाजपा का सहयोगी रहा है. सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी ने कहा कि हम भाजपा के साथ थे और हमेशा रहेंगे. अध्यक्षता करते हुए गौशाला के अध्यक्ष गिरधारी लाल भगत्यानी ने कहा कि हम तभी रहेंगे जब देश रहेगा, नहीं तो अफगानिस्तान जैसा हाल होगा।
इनका हुआ स्वागत सम्मान
नवनिर्वाचित सदस्यों ने महानगर संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ सुशील नोतनानी, महानगर मीडिया प्रभारी सुनील करमचंदानी, नरेश देवनानी, प्रदीप बनवारी, प्रेम गुल को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। संचालन कार्यक्रम संयोजक हरीश टहल्यानी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से परमानंद आवतानी, हेमन्त नोतनानी, टीकम लालवानी, जयप्रकाश केशवानी, भोजराज लालवानी, तुलजाराम, जगदीश डोडानी, सुखदेव गिडवानी, उमेश पैरवानी, भजनलाल प्रधान, अशोक पारवानी, अमृत माखीजा आदि उपस्थित थे।