आगरालीक्स…(20 September 2021 Agra News) आगरा का तापमान फिर बढ़ा. चटकदार धूप ने निकाला लोगों का पसीना. जानिए सोमवार को कितना रहा आगरा का तापमान
आगरा में मौसम एक बार फिर से बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. सोमवार को इसका असर भी देखने को मिला. अभी तक जहां काले बादल शहर का मौसम सुहाना किए हुए थे तो वहीं सोमवार को चटकदार धूप ने एक बार फिर आगरा का तापमान बढ़ा दिया. सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान सामन्य से एक डिग्री कम 33 डिग्री तक दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्रीअधिक 27 डिग्री सेल्सियस तक रहा. सोमवार को निकली धूप ने लोगों का पसीना निकाल दिया. दोपहर के समय धूप चुभ रही थी. बता दें कि बीते करीब एक सप्ताह से आगरा का मौसम सुहाना बना हुआ था. काले बादल और कभी—कभी रिमझिम बरसात के कारण आगरा का तापमान लगातार कम हो रहा था लेकिन सोमवार को फिर सेमौसम में परिवर्तन नजर आया.
बारिश की संभावना
इधर मौसम विभाग ने आगरा में अभी भी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का मानना है कि आगरा में एक बार फिर से बारिश हो सकती है, जिसके कारण तापमान में कमी आ सकती है.