आगरालीक्स…(7 September 2021 Agra News) आगरा के व्यापारियों को मिले उनका हक. कोरोना महामारी में मरने वाले व्यापारियों के परिवारों को दिलवाकर रहेंगे दस लाख का मुआवजा…
प्रांतीय अधिवेशन में बोले व्यापारी
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल व प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने आज प्रदेश के अधिवेशन में आए हजारों की संख्या में व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से मरने वाले व्यापारियों को मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत उनके परिवारों को मुआवजा दस लाख दिलवाकर रहेंगे. उन्हें उनका हक दिलाकर रहेंगे अन्याय नहीं होने देंगे. जब प्रदेश सरकार ने पंजीकृत करते समय कहा था कि दुर्घटना होने पर मुआवजा दिया जायेगा तो यह भी एक तरह की दुर्घटना है.
समस्याओं को उठाया
उन्होंने बताया कि जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों के निधन के बाद फर्म के दोबारा जीएसटी नंबर आवेदन करने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके लिए वित् मंत्री से आग्रह किया था कि जीएसटी में पंजीकृत करते समय नोमिनी की वयवस्था रखी जाये जिससे प्रोपराइटर के निधन के बाद फर्म के नोमिनी को बिना किसी परेशानी के दोबारा शीघ्र नया जीएसटी नंबर मिल सके. टीएन अग्रवाल ने व्यापारियों की काफी परेशानी व समस्याओं को अधिवेशन में उठाया. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन विषयों पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समस्या का समाधान करायेंगे.
अधिवेशन में आगरा से शामिल होने वाले
टीएन अग्रवाल, कन्हैया लाल राठौर, मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, नितेश अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, संदीप गुप्ता, अतुल बंसल, राकेश बंसल, राजीव अग्रवाल, विजय बंसल, प्रदीप जैन, मोहित गर्ग आदि पदाधिकारी गण उपस्थित हुए.