आगरालीक्स …( Agra News ) आगरा के दो साल के रुतवा की बॉलीवुड में एंट्री, तमन्ना भाटिया के बेटे का किरदार निभाएंगे, कई विज्ञापन के आफर भी मिले।
आगरा के आवास विकास सेक्टर नौ सिकंदरा की रहने वाली ब्लॉगर कनिका आहूजा और रोहन आहूजा के दो साल के बेटे रुतवा के इंटाग्राम पर वीडियो देखने के बाद फिल्म एमएस धोनी, स्पेशल 26 के निर्देशक नीरज पांडे ने मुकद्दर का सिकंदर मूवी के लिए रुतवा को साइन किया है।
वे मूवी में तमन्ना भाटिया के बेटे के किरदार में नजर आएंगे, फिल्म की शूटिंग आगरा, मुंबई और सऊदी अरब में हुई है। रुतवा ने फिल्म के मुख्य कलाकार जिमी शेरगिल, तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी, राजीव मेहता और खुर्शीद के साथ अभिनय किया है। इन दिनों रुतवा आहूजा फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और इस फिल्म की शूटिंग के बाद उन्हें 2-3 विज्ञापनों के ऑफर आ चुके हैं। वो बहुत जल्दी ही टीवी इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाएंगे