Agra News: Divisional Commissioner Ritu Maheshwari inspected Shaheed Memorial Park
Agra’s Wicketkeeper Batsman Dhruv Jurel selected India A team for Asia Cup 2023, Full detail #agra
आगालीक्स…. आगरा के विकेटकीपर, बल्लेबाज को आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी करने पर टीम इंडिया में मिला मौका। क्रिकेटर ध्रुव जुरैल का चयन एशिया कप के लिए भार की एक टीम में चयन हुआ है।
13 से 23 जुलाई तक कोलंबो, श्री लंका में एशिया कप आयोजित होने जा रहा है। इसके लिए भारत की ए टीम में ध्रुव जुरैल को चुना गया है। इसमें भारत की ए टीम के साथ ही पाकिस्तान, श्री लंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान और यूएई की टीम शामिल होगी। ध्रुव जुरैल ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था।
22 साल के हैं ध्रुव जुरैल
डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले धु्रव जुरैल 22 साल के हैं वे 21 गेदों पर शतक लगा चुके हैं। उन्होंने क्रिकेटर की बारीकियां आगरा में ही सीखी। विकेटकीपर के साथ वे बल्लेबाजी भी अच्छी करते हैं।