Thursday , 26 December 2024
Home टूरिज़्म Air connectivity for 5 cities from agra may start in 2021#agranews
टूरिज़्मटॉप न्यूज़बिगलीक्सयूपी न्यूज

Air connectivity for 5 cities from agra may start in 2021#agranews

आगरालीक्स…नये साल से पांच शहरों में कर सकेंगे हवाई यात्रा. इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री ने कारोबारियों से किया संवाद. समस्याएं जानी.

सोमवार को केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शहर के उद्यमियों के साथ इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में भाग लिया. यहां उन्होंने लेदर कारोबारियों, पर्यटन उद्यमियों, इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े उद्यमियों के साथ बात की और उनकी समस्याओं को जाना.

होटल ताज व्यू में आगरा फुटवीयर मेन्युफेक्चर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (एफमैक) द्वारा इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2020 का आयोजन किया गया

ये बोले कारोबारी
एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि हमें आत्मनिर्भर भारत के लिए अंग्रेजी पर निर्भरता को छोड़कर अपनी भाषा पर ध्यान देना होगा. डावर ने उद्योगों के विकास को उद्योगों की कैटेगरी को खत्म करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मानकों का पालन करने वाले उद्योगों को प्रदूषक नहीं माना जाए. स्मार्ट सिटी के काम पर उठाया सवाल। कहा कहीं भी मानकों का पालन नहीं हो रहा है. लगता ही नहीं कि स्मार्ट ढंग से काम हो रहा है.
टूरिज्म गिल्ड के उपाध्यक्ष राजीव सक्सेना ने कहा कि पर्यटन से जुड़े पांच लाख लोग बेरोजगार हैं. ताज की कैपिंग बढ़ाई जाए. सिविल एन्क्लेव और रिवरफ्रंट डवलपमेंट को बैराज का मुद्दा उठाएं, जिससे आगरा का पुराना वैभव लौट सके.
उमेश शर्मा ने होटल, हॉस्पिटल व इंफ्रास्ट्रक्चर को उद्योग के दर्जे से बाहर करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू कराने की बात रखी. राजीव तिवारी ने कहा कि डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू हों। कैपिंग 10 हज़ार और वीकेंड में 15 हज़ार हो.

राज्यमंत्री बोले—11 भट्टे थे, आज बेच रहा कचौडी
राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने आगरा उजड़ रहा है. मेरे 11 भट्टे थे, आज सड़क पर आकर कचौड़ी और मंगोड़े बेच रहा हूं. आगरा का दर्द समझें और दवा पहुंचाएं.

सांसद बोले—बेहतर हो एयर कनेक्टिविटी
सांसद एसपी सिंह बघेल ने कहा कि अब आगरा की गिनती मेट्रो शहरों में होगी. आज का दिन वैसा जैसा कि शेरशाह सूरी ने ग्रांड ट्रंक रोड का किया होगा. मेट्रो जिले के हर कोने तक जाएगी. एयर कनेक्टिविटी बेहतर होनी चाहिए. सांसद ने केंद्रीय मंत्री से पर्यावरण मंत्रालय में आगरा की पैरवी करने और आगरा से गोआ फ्लाइट शुरू कराने की मांग की. कहा कि असली जेवर तो जेवर चला गया, हमारी एयर कनेक्टिविटी करा दें.

जल्द दूर होगी समस्याएं
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि वो आगरा की पर्यावरण मंत्रालय से सम्बंधित समस्याओं के निदान के लिए पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से वार्ता करेंगे एयर कनेक्टिविटी से सम्बंधित समस्याएं दूर की जाएंगी. मेट्रो आगरा के पर्यटन के लिए गेम चेंजर साबित होगी. भारत ने कोविड काल मे अच्छा काम किया है. सिविल एन्क्लेव पर्यावरण अनुमति की वजह से रुका है. अन्य शहरों से कनेक्टिविटी कोविड नहीं होता तो शुरू हो गयी होतीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कॉन्क्लेव में आगरा की प्रदेश सरकार से सम्बंधित समस्याओं से उन्हें अवगत कराने को कहा है. प्रदेश स्तर की समस्या वो केंद्र स्तर की हम देखेंगे.

इन संस्थाओं की रही भागीदारी
इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2020 में सहयोगी संस्थाओं के रूप में आगरा फुटवीयर मेन्युफेक्चर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (एफमैक) के साथ काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट, नेशनल चैंबर एंड कॉमर्स इंडस्ट्री, लघु उद्योग भारती, टूरिज्म गिल्ड और कॉरपोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप एंड अवेयरनेस (सीसीएलए) की भागीदारी रही.

विशेष रूप से रहे मौजूद
इस दौरान एफमेक के जनरल सेक्रेटरी राजीव वासन, एमएसएमई के निदेशक टीआर शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर मुकेश शर्मा, सीएसटीआई के निदेशक सनातन साहू, एनएसआईसी के साखा प्रवन्धक पुष्पेंद्र सूर्यवंशी, राजेश खुराना, गुप्ता ओवरसीज के चेयरमैन गोपाल गुप्ता, राजेंद्र गर्ग, मुनेंद्र जादौन, सुनील जैन, सीसीएलए के महासचिव अजय शर्मा, संयोजक बृजेश शर्मा, डर्बी एक्सपोर्ट के जितेंद्र तिलोकानी, कर्मउद्योग के एमडी कवलजीत सिंह कोहली, बसंत ओवरसीज के कुलदीप सिंह गुजराल, मैन्युफैक्चर के रोमी लूतरा, होटल व्यवसाई अरुण ढंग कॉन्क्लेव में विशेष रूप से मौजूद रहे. एफमेक के चंद्रशेखर जीपीआई, कार्यक्रम का संचालन रवि इवेंट्स के निदेशक मनीष अग्रवाल ने किया.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Guideline for cold in Agra #Agra

आगरालीक्स.Agra News : आगरा में शीतलहर चलने के साथ ही बारिश और...

बिगलीक्स

Agra News : Digital X Ray start in SNMC Agra OPD#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा के एसएन की ओपीडी में ही मरीजों...

बिगलीक्स

Agra News : 42 year old manager in MNC company & his wife died in road accident#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा से पत्नी के साथ क्रिसमस की छुट्टी...

बिगलीक्स

Agra News : Weather forecast for 26th December 2024 #Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में 48 घंटे के लिए बारिश और...