Case filed against girlfriend for boyfriend’s death…#etahnews
Air India Express aircraft engine fire, emergency landing made in Abu Dhabi, all passengers safe
नईदिल्लीलीक्स… अबू धाबी से केरल आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के इंजन में आग। इमरजेंसी लैंडिग कराई। विमान के सभी यात्री सुरक्षित।
विमान में 184 यात्री सवार थे

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स 348 अबूधाबी से केरल रवाना हुआ। विमान में 184 यात्री सवार थे। विमान के इंजन में तकनीकी खराबी के बाद आग लग गई थी।
आग की लपटें देखीं तो की इमरजैंसी लैंडिंग
विमान के पायलट ने जैसे ही आग की लपटों को देखा तो उसने विमान की अबू धाबी में इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। सभी यात्री अब सुरक्षित हैं।
हादसे की जांच के आदेश
हादसे के कारणों के बारे में जांच की जा रही है। इस बारे में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।