Case filed against girlfriend for boyfriend’s death…#etahnews
Agra news: After the budget, bullion traders are confused about the rising price of gold and silver, there is also a possibility of increasing smuggling
आगरालीक्स…आगरा के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों को लेकर असमंजस में हैं। बाजार को राहत की आस तो तस्करी बढ़ने की भी आशंका।

सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाई तो सेस बढ़ा दिया
केंद्र सरकार ने ताजा बजट में सोने पर बेसिक इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का ऐलान तो किया लेकिन सेस को बढ़ाकर ढाई से पांच प्रतिशत कर दिया है।
सोनाः आयात शुल्क सेस मिलाकर 15 प्रतिशत

इससे सोने पर कुल आयात शुल्क सेस मिलाकर 15 प्रतिशत हो गया है। इस तरह इंपोर्ट ड्यूटी में राहत से बाजार को कोई लाभ होता नहीं दिख रहा।
चांदीः इंपोर्ट ड्यूटी 15 प्रतिशत की गई है
चांदी पर बेसिक इंपोर्ट ड्यूटी 10.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है। चांदी पर ड्यूटी में सवा चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
सोना-चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी अब 25 प्रतिशत
इसी तरह सोना और चांदी के निर्मित गहनों के इंपोर्ट पर अभी तक 22 प्रतिशित की ड्यूटी लगती थी, इसे बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है।
बाजार में जल्द आ जाएगा सुधार
बुलियन कारोबारियों का मत बजट को लेकर मिला-जुला है। कुछ कारोबारियों का मानना है कि एक-दो दिन के बाद स्थिति में सुधार आ जाएगा।
ड्यूटी बढ़ने से बाजार पर पड़ा नेगेटिव असर
कुछ कारोबारियों का मानना है कि बीते साल भी ड्यूटी बढ़ाने से बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा था।
सोने की तस्करी पहले भी बढ़ी थी
सोने की तस्करी बढ़ी थी। सोने पर ज्यादा कस्टम ड्यूटी बढ़ने से पहले 2021 में जहां 1068 टन सोने का आयात हुआ था वो ही 2022 में घटकर 706 टन रह गया है। सीधे तौर पर सरकार को राजस्व का लाभ नहीं हुआ।
इंपोर्ट ड्यूटी चार प्रतिशत करने की थी मांग
उल्लेखनीय है कि जेम्स एंड ज्वेलरी प्रोमोशन काउंसिल ने सोना-चांदी और प्लेटिनम पर इंपोर्ट ड्यूटी को 4 प्रतिशत किए जाने की मांग रखी थी लेकिन सरकार ने इन मांग को खारिज कर दिया।
सर्राफा बाजार आज के भाव
सर्राफा बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 999 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना 57,799 रुपये पर और चांदी 70,107 रुपये प्रतिकिलो पर थी।
वायदा बाजार का भाव
वायदा बाजार में सोना 57,867रुपये प्रति दस ग्राम पर चल रहा था, जबकि एक किलो चांदी 70,233 रुपये पर पहुंच गई थी।