आगरालीक्स …(Agra News 16th October).आगरा की हवा सांस रोगियों के लिए मुसीबत बनने जा रही है। आज सुबह 9 बजे एक्यूआई 248 पहुंच गया, एक्यूआई का सामान्य स्तर 50 है।
आगरा का वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। एक्यूआई ( AQI Agra Update) का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसमें भी अति सूक्ष्म कण पीएम 2.5 का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। यह अस्थमा, सीओपीडी और सांस रोगियों के लिए बड़ा खतरा है। इस समय मौसम बदल रहा है, ऐसे में एक्यूआई का स्तर सामान्य से अधिक होने पर मरीजों को परेशानी हो सकती है।

सुबह नौ बजे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक रही हवा
आगरा में शनिवार सुबह नौ बजे एक्यूआई का स्तर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक रहा। एक्यूआई का स्तर 248 तक पहुंच गया। इस दौरान अस्थमा रोगी सांस लेते हैं तो सांस लेते समय अति सूक्ष्म कण फेफड़ों तक पहुंच सकते हैं। इससे अस्थमा अटैक का खतरा रहता है। एसएन मेडिकल कॉलेज के टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट के डॉ. जीवी सिंह कहते हैं कि मौसम बदल रहा है, इस समय तमाम तरह के एलर्जन वातावरण में हैं, इस दौरान अति सूक्ष्म कण का स्तर वातावरण में बढ़ता है तो यह सांस रोगियों को परेशान कर सकता है। सांस फूल सकती है, सांस लेने में परेशानी हो सकती है। सांस रोगी अपनी दवा नियमित लेते हैं और कोई परेशानी हो रही है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। लापरवाही न बरतें।