नईदिल्लीलीक्स… (04 june ) । यूपी विधानसभा के सात-आठ माह शेष हैं, लेकिन राज्य में चुनावी सरगर्मी अभी से तेज हो गई है। भाजपा में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें फिलहाल थम गई हैं, लेकिन पार्टी में अंदरखाने उठा-पटक जारी है।
नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर विराम
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने लखनऊ में तीन दिन तक इस पर मंथन किया। इस मंथन के बाद यही तय हुआ है कि मुख्यमंत्री योगी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा, लेकिन अगले कुछ दिनों में ही प्रदेश सरकार में फेरबदल किया जाएगा। प्रदेश कैबिनेट में हाल ही में सरकारी सेवा से वीआरएस लेकर यूपी की राजनीति में सक्रिय हुए एके शर्मा को कोई महत्वपूर्ण विभाग सौंपा जाएगा। इसके अलावा कुछ नये चेहरों को भी शामिल किया जाएगा तथा कुछ पुराने मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक आगामी चुनाव से पहले पार्टी संगठन और सरकार की समन्वय बैठकें लगातार होंगी। यूपी के राजनीतिक हालात पर आरएसएस भी लगातार नजर बनाए हुए है। पिछले दिनों संघ के सह कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले लखनऊ में मौजूद रहे। उन्होंने संघ और भाजपा के बड़े पदाधिकारियों से फीड बैक लिया।