आगरालीक्स…(30 January 2022 Agra News) अखिलेश यादव सोमवार को करेंगे नामांकन. अमित शाह के चैलेंज का दिया जवाब—कहा, वो समय और स्थान बताएं, हमें तैयारी की जरूरत नहीं..
करहल से चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को करहल विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वे सोमवार को अन्य प्रत्याशियों के साथ ही नामांकदन दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं. अखिलेश यादव पहली बार विधानासभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं और इसके लिए वे सपा का गढ़ कही जाने वाली मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं. सोमवार को उनके साथ ही अन्य प्रत्याशी भी कलक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करेंगे. उनके नाम की घोषणा के साथ ही सियासी माहौल गर्म है. भाजपा ने अभी उनके सामने किसी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है, हालांकि चर्चाएं इस बात पर हैं कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को भाजपा करहल विधानसभा सीट से उतार सकती है. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये तो समय बताएगा.
शाह के चैलेंज पर बोले—समय और स्थान बताएं
अलिखेश यादव ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस चैलेंज को भी स्वीकार किया है जिसमें शाह ने उन्हें यूपी में अपराध कम होने के सही आंकड़े लेकर आने को कहा है. अखिलेश यादव ने इसके जवाब में कहा कि यूपी में अपराध भाजपा सरकार में कितना बढ़ा है इसका हमें कोई ठोस प्रमाण नहीं देना है. शाह हमें स्थान औ समय बताएं. सच्चाई के लिए तैयारी नहीं करनी पड़ती. हमारी तैयारी पूरी है