Aligarh News : Software Engineer woman kidnap 5 year old boy, arrest #aligarh
.अलीगढ़लीक्स…. ऐसा भी, बेटा न होने पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला ने 5 साल के बच्चे को किया किडनैप, अपने पति के साथ बच्चे को किडनैप कर आगरा आ गई, यहां से अजमेर, 100 सीसीटीवी खंगाले, , अरेस्ट।
अलीगढ़ की शहर कोतवाली के अंतर्गत भुजपुरा में पप्पू उर्फ मुर्तजा अपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी वंदना रावल और 5 साल की बेटी के साथ र रहे थे। बेटा न होने पर पप्पू अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था, मारपीट करता था, ताने सुनाता था. महिला इंजीनियर वंदना रावल ने अपने पड़ोस में रहने वाले मशकूर के 5 साल के बेटे को अगवा करने की प्लानिंग बनाई. पप्पू ने 21 जुलाई को पड़ोसी के बच्चे को अगवा कर अपनी पत्नी, बच्ची के साथ घर से भगा दिया.
छिपने के लिए बदले कई शहर ..
सीओ प्रथम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे को लेकर महिला अलीगढ़ से हाथरस के सिकंदराराऊ पहुंची वहां से ट्रेन के द्वारा मथुरा गई. मथुरा से ट्रेन में बैठकर पुणे चली गई. पुणे से महिला आगरा आ गई. आगरा से अजमेर पहुंच गई. महिला अपने साथ मोबाइल ले गई, जो कि उसकी हर लोकेशन को बताता रहा, पुलिस उसके पीछे पीछे हर शहर तक पहुंचती गई.
अजमेर रेलवे स्टेशन से महिला गिरफ्तार, पति भी गिरफ्तार, बच्चा बरामद…
30 जुलाई को पुलिस को सर्विलांस के माध्यम से महिला की लोकेशन अजमेर में मिली. पुलिस ने अजमेर रेलवे स्टेशन से महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला के पास से बच्चा सकुशल बरामद कर लिया गया. पुलिस ने महिला के पति पप्पू को भी गिरफ्तार कर लिया. 31 जुलाई को पति पत्नी को जेल भेज दिया गया और बच्चे को मां- बाप के सुपुर्द कर दिया गया.