आगरालीक्स…अलीगढ़ का बादल पाकिस्तान की जेल में बंद. गर्लफ्रैंड के लिए बिना वीजा और पासपोर्ट के कर गया बार्डर पार….जानकारी मिलते ही परिजनों के उड़े होश, पुलिस के पास पहुंचे
अलीगढ़ का रहने वाला एक युवक सोशल मीडिया पर हुए प्यार के चक्कर में बार्डर पार कर पाकिस्तान चला गया है. वहां पाकिस्तान पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है और जेल में बंद कर दिया है. इसका दवा सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के जरिए किया जा रहा है. वहीं जब इसकी जानकारी युवक के परिजनों को हुई है तो उनके होश उड़ गए हैं. मां—पिता ने पुलिस से संपर्क किया है और बेटे की सलामत वापसी की गुहार की है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवक का नाम बादल बाबू पुत्र कृपाल है. जिले के नगला खटकरी गांव का रहने वाला है और इस समय पाकिस्तान की पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है. उसे पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दी शहर से अरेस्ट किया गया था. बताया जा रहा है कि बादल दिल्ली की एक फैक्ट्री में काम करता था. उसकी सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक लड़की से बातचीत होती थी. धीरे धीरे प्यार हो गया और बादल गदर के तारा सिंह की तरह पाकिस्तानी लड़की से मिलने के लिए बिना वीजा के ही बार्डर पार कर गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनसुार 27 दिसंबर को पाकिस्तान पंजाब पुलिस ने उसे बिना डॉक्युमेंट के आधार पर अरेस्ट कर लिया है. ये भी जानकारी मिली है कि बादल के खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 13 और 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
परिजनों के उड़ गए होश
परिजनों को जब बादल के पाकिस्तान की जेल में बंद होने की जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए हैं. पिता कृपाल ने बताया कि बेटा दिल्ली की एक फैक्ट्री में काम करता था. वह पाकिस्तान कब गया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. 29 और 30 दिसंबर को वीडियो कॉल कर पाकिस्तानी नंबर से बादल ने उनसे बातचीत की थी. तब उन्हें जानकारी हुई कि वह पाकिस्तान की जेल में बंद है. इस मामले में अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का कहना है कि परिवार ने मामले को लेकर ज्ञापन दिया है. इस मामले को विदेश मंत्रालय के पसा भेजेंगे. बादल पाकिस्तान की जेल में बंद है या नहीं इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है. पुलिस जांच कर रही है. दूतावास से अगर कोई सूचना आएगी तो परिजनों को जानकारी दी जाएगी.