आगरालीक्स…आगरा में मतगणना के बाद कोई भी जीते या हारे…खुशी और गम जताने के लिए आपको शराब नहीं मिलेगी…10 मार्च को बंद रहेंगी दुकानें. कर लें आज इंतजाम
आगरा में गुरुवार को मतगणना है. प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रत्याशियों की तो धड़कनें बढ़ी ही हैं, साथ ही उनके कार्यकर्ताओं में भी इसको लेकर अभी से बेचैनी छाई हुई है. बुधवार को शहर में पूरे दिन केवल एक ही चर्चा हो रही है कि कल आखिर कौन जीतेगा. आगरा की नौ विधानसभा सीट से किस पार्टी के कौन से प्रत्याशी के सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा, इसको लेकर गली मोहल्लों से लेकर आफिसों और दुकानों तक में चर्चाएं चल रही हैं. बहुत से लोगों ने तो ये भी निश्चित कर लिया है कि किस सीट से कौन सा प्रत्याशी जीतने वाला है, खैर जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, ये तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा, लेकिन हारने या जीतने की खुशी में बहुत से लोगों का साथ निभाने वाली शराब कल नहीं मिलने वाली.
आज ही कर लें इंतजाम
मतगणना के चलते गुरुवार को जिलेभर में शराब की सभी दुकानें और मॉडल शॉप बंद रहेंगी. अगर कोई भी दुकान खुली पाई जाती है तो इसके लिए अनुज्ञापी को दोषी मानते हुए कार्रवाई की जाएगी. बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी नीरेश पालिया ने बताया कि दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 10 मार्च को निर्वाचन आयोग ने सभी देशी शराब की दुकानें, बियर, अंग्रेजी शराब की दुकानें, मॉडल शॉप व भांग के ठेकों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.