अलीगढ़लीक्स… ( 11 August ) । सैन्य स्कूल में एएमयू स्कूल का प्रमाण पत्र मान्य नहीं माने जाने पर एएमयू इंतजामिया ने स्पष्ट किया है कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित तथा प्रबंधित सभी स्कूलों को विभिन्न सरकारी प्राधिकरण द्वारा मान्यता तथा अनुमोदन प्राप्त है। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्कूलों में हजारों छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इन स्कूलों के पास सरकार से सभी आवश्यक अनुमोदन उपलब्ध है।
वर्तमान में, विश्वविद्यालय के अंतर्गत 10 स्कूल चलाये जा रहे हैं। इन स्कूलों को संसद के एक अधिनियम द्वारा अधिनियमित एएमयू अधिनियम, 1920 की धारा 12 (1) और (2) के तहत स्थापित किया गया है।
इसके अलावा, सीनियर सेकैंड्री स्कूल (ब्वायज़/गर्ल्स) को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा पत्र संख्या एफ2-54/82(डी-1) दिनांक 2 मई, 1984 के माध्यम से अनुमोदन एवं मान्यता प्रदान की गई है।
विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी एएमयू स्कूल की मान्यता रद्द होने से संबंधित विवाद में कोई सच्चाई नहीं है। विश्वविद्यालय के सभी स्कूल विभिन्न प्राधिकरणों द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त हैं और उनके परिणाम भी शिक्षा मंत्रालय को प्रतिवर्ष प्रेषित किए जाते हैं।
सैन्य भर्ती मामला जल्द सुलझने की उम्मीद
सैन्य भर्ती के दौरान अमुवि स्कूल के प्रमाण पत्र को मान्य न माने जाने से संबंधित विवाद के संबंध में अमुवि प्रवक्ता ने कहा कि इस संबंध में उपयुक्त प्राधिकरण के स्तर पर बात की जा रही है। हमने सैन्य भार्ती अधिकारियों को इस से संबंधित दस्तावेज़ उपलब्ध करा दिये हैं तथा उनकी नकल संबंधित छात्रों को भी दे दी गई है। हमे आशा है कि यह मामला जल्दी ही सुलझ जाएगा।
एएमयू के सभी प्रमाणपत्रों को भी मान्यता का दावा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, आईआईटी / एनआईटी तथा अन्य इंजीनियरिंग संस्थान, जेईई मेन्स और एडवांस टेस्ट, एनईईटी आदि अमेत देश की विभिन्न प्रमुख परीक्षण एजेंसिया एएमयू सकेन्ड्री एण्ड सीनियर सेकेन्ड्री एजूकेशन बोर्ड द्वारा जारी सभी प्रमाण पत्रों को मान्यता देती हैं। इसके अतिरिक्त दुनिया भर के विश्वविद्यालय तथा शिक्षण संस्थान अमुवि स्कूलों को मान्यता देते हैं।
एएमयू बोर्ड को काउंसिल ऑफ बोर्ड्स ऑफ स्कूल एजुकेशन इन इंडिया (सीओबीएसई) द्वारा भी मान्यता प्राप्त है जो विभिन्न बोर्डों को मान्यता प्रदान करता है।