Amit Shah targets opposition parties in Vrindavan…#agranews
आगरालीक्स….(27 January 2022 Agra News) मथुरा में अमित शाह ने जमकर सपा पर साधा निशाना. कहा बाहुबलियों पर शिकंजा कसा तो अखिलेश यादव को अच्छा नहीं लगा…
मथुरा वृंदावन पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बांकेबिहारी में दर्शन करने के बाद संत सजाम के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने विरोधी राजनीतिक दलों को निशाने पर लिया और कहा कि जब यूपी के दो बड़े बाहुबली आजम खां और मुख्तार अंसारी पर शिकंसा कसा गया तो ये अखिलेश यादव को अच्छा नहीं लगा, उनके पेट में दर्द होने लगा. उन्होंने कहा कि यूपी में पहले भ्रष्टाचार और अपराध का हर ओर बोलबाला था. लेकिन सीएम योगी पर कोई एक भी व्यक्ति भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता. भाजपा की सरकार में आते ही बाहुबली सरेंडर कर रहे हैं. यही कारण है कि योगी सरकार के कार्यकाल में डकैती, हत्या, अपहरण और लूट की घटनाओं में कमी आई है, क्योंकि योगी सरकार ने इस पर शिकंजा कसा है.
मथुरा गोवर्धन आस्था के केंद्र
अमित शाह ने कहा कि मथुरा में अब भव्य तरीके से कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन हमारी आस्था का केंद्र है. लेकिन पिछली सरकारों ने यहां के लिए कुछ नहीं किया. मोदी की सरकार न होती तो राम मंदिर का निर्माण संभव नहीं था, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी नहीं बनता. उनहोंने संत समाज से अपील की कि हमारी झोली कमल के फूलों से भर दीजिए. हम वादा करते हैं कि यूपी को सुरक्षित भी रखेंगे और विकसित भी बनाएंगे.