आगरालीक्स…(25 June 2021 Mathura News) खाना बना रही पत्नी ने गुस्से में पति के ऊपर डाला गर्म तेल. बुरी तरह से झुलसा पति अस्पताल में भर्ती. इस बात को लेकर हुआ था दोनों में झगड़ा
मथुरा के रिफाइनरी क्षेत्र का मामला
आगरा मंडल के मथुरा जिले में एक पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति के ऊपर गर्म तेल डाल दिया. पत्नी उस समय खाना बना रही थी और झगड़ा होने पर इतना गुस्सा आया कि उसने गर्म तेल ही पति पर उड़ेल दिया. झुलसे पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला थाना रिफाइनरी के गांव नगला पेाहती का है. यहां 30 वर्षीय मोनू अपनी पत्नी हाजरा के साथ रहता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को पति—पत्नी में घर के खर्चे को लेकर विवाद हो रहा था. दोनों आपस में झगड़ रहे थे और एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. बताया जाता है कि उस समय हाजरा खाना बना रही थी. झगड़े में उसको इतना गुस्सा आया कि उसने गर्म हो रहा सरसों का तेल अपने पति पर ही उड़ेल दिया.
जिला अस्पताल में पति भर्ती
गर्म तेल शरीर पर गिरने से मोनू बुरी तरह से झुलस गया. किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल मोनू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि मामला पति पत्नी के बीच झगड़े के कारण हुआ है. फिलहाल किसी के भी खिलाफ कोई तहरीर नहीं आई है.